‘माफियाओं’ से मुक्त जमीन पर गरीबों के लिए बनेंगे फ्लैट, सीएम योगी कल करेंगे भूमि पूजन

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने माफिया-अपराधियों का जीना दुश्वार कर दिया है। प्रदेश की सरकार ने आपराधियों के अवैध साम्राज को नेस्तोनाबूत कर दिया है। उनके कब्जे से मुक्त हुई सरकारी जमीनों पर योगी सरकार अब गरीबों के लिए घर बनाने जा रही है। बताया जा रहा है कि कल यानि 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भूमी पूजन करेंगे। सबसे पहले इसकी शुरुआत प्रयागराज से हो रही है।
कल शिलान्यास करेंगे सीएम योगी
खबरों के मुताबिक प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त हुई जमीन पर भूमि पूजन करके सीएम योगी शुरुआत करेंगे। 26 दिसंबर को दोपहर करीब 1:00 बजे सीएम योगी यहां पहुंचकर शिलान्यास करेंगे। इस दौरान योगी आदित्यनाथ एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
रसूख के दम पर अवैध तरीके से कब्जाई थी
जानकारी के अनुसार सालों पहले माफिया अतीक अहमद ने अपने सियासी रसूख और दबंगई के बल पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया था। पीडीए की टीम अब यहां पर आवासी योजना तैयार कर रही है। अधिकारियों के मुताबिक करीब डेढ़ साल में फ्लैट बनकर तैयार होंगे। जिसको गरीबों को बेहद सस्ते दामों में आवंटित किया जाएगा।
गौरतलब है कि योगी सरकार ने प्रदेश भर के माफिया और अपराधियों के अवैध साम्राज को जमींदोज कर दिया है। प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके दर्जनों करीबियों के करीब 50 से अधिक मकानों और अवैध निर्माणों को जमींदोज किया गया है।