आखिरकार 15 महीने बाद राजधानी लखनऊ में 0 कोरोना (COVID) के केस

लखनऊ: राजधानी में दो महीने से लगातार गिर रहे थे कोरोना (COVID) के केस,और 15 महीने बाद यानी 455 दिन बाद सोमवार 25 मई को कोरोना (COVID) के एक भी केस दर्ज नहीं किये गए, इसके पहले दो केस इतवार को दर्ज किये गए थे। 5 मरीज 48 घंटे में अस्पताल से हुए थे डिस्चार्ज और अब एक्टिव केस का आंकड़ा 26 के नीचे आ चुका है जो की 15 महीनो में सबसे कम है।
सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं निशुल्क वैक्सीनेशन कार्यक्रम के कारण अब लोगों बता दें कि इनमे से 8,381 लोगों ने टीके की पहली खुराक ली और 7,338 लोगों ने टीके की दूसरी खुराक ली थी।
यह भी पढ़ें – विश्व बैंक (World Bank) का बड़ा फैसला, अफगानिस्तान में विकास के लिए दी जा रही फंडिंग को रोका
अगर 18 से 44 उम्र वालों की बात करें तो 6,197 लोगों ने पहली डोज़ ली और 4,973 लोगों ने दूसरी खुराक ली, 45 से 59 उम्र का वालों का भी हुआ टीकाकरण। अगर आंकड़ों की बात करें तो 15,48 लोगो को पहला डोज़ लग चुका है और 15,61 लोगों को दूसरा तो वहीं 60 वर्ष के ऊपर उम्र वालों में कुल मिलाकर 12,57 लोगों का टीकाकरण हुआ जिसमें से 630 लोगों को पहली डोज़ लगी और 627 लोगो को दूसरी डोज़ लग चुकी है।
AUTHOR – VIPUL SINGH