हारकर भी जीत का दम भर रहे अखिलेश, परिणाम के बाद दिया ये रिएक्शन!

लखनऊ। विधानसभा चुनावों में काफी मेहनत और मशक्कत करने के बाद भी सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के सारे अरमान धरे के धरे रह गए। पांचों राज्यों में मिली करीरी शिकस्त के चलते उन्हें मुंह की खानी पड़ी और देश की जनता ने उन्हें अपने मतों के माध्यम से यह साफ संदेश दे दिया कि उनका M-y (मुस्लिम-यादव) फैक्टर फेल हो गया। ऐसे में उन्हें यदि सत्ता में वापसी करनी है तो जाति और समुदाय से इतर हटकर काम करना होगा। ऐसे में इन चुनावों में मिली हार के बाद अखिलेश का पहला रिएक्शन सामने आया है। तो आये जानते हैं, इन चुनावों में मिली हाल के संबंध में उन्होंने क्या कहा है?

हालांकि, उससे पहले यह जान लेना जरूरी है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर बड़ी जीत दर्ज करते हुए बहुमत हासिल कर लिया।

राज्य विधानसभा की 403 सीटों में से बीजेपी और सहयोगी दलों ने 273 सीटें जीती जबकि समाजवादी पार्टी और सहयोगी दलों ने 125 सीटें जीती।

वहीं कांग्रेस को केवल दो सीटों पर जीत हासिल हुई जबकि बीएसपी के उम्मीदवार को एक सीट पर सफलता मिली जबकि अन्य के खाते में दो सीटें गईं।

खबरों के मुताबिक़ अखिलेश यादव ने कहा कि हमने दिखा दिया है कि बीजेपी की सीटों को घटाया जा सकता है। बीजेपी की सीटों की संख्या में यह गिरावट निरंतर जारी रहेगी।

अखिलेश ने ट्वीट किया- उप्र की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी व मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद! हमने दिखा दिया है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है। भाजपा का ये घटाव निरंतर जारी रहेगा। आधे से ज़्यादा भ्रम और छलावा दूर हो गया है बाकी कुछ दिनों में हो जाएगा। जनहित का संघर्ष जीतेगा!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button