लखनऊ उत्तर में चुनावी सरगर्मी तेज, विधायक बोरा ने फिर लिया भाजपा को जिताने का संकल्प

लखनऊ। राजधानी की उत्तर विधानसभा सीट पर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। ओमीक्रोन संकट के बावजूद लोगों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। मंगलवार को प्रबुद्ध वर्ग ने लखनऊ उत्तर में वर्चुअल सभा की और विधायक डॉ. नीरज बोरा को पुनः विजयश्री दिलाने का संकल्प लिया।

सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक डॉ. नीरज बोरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। केन्द्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों के चलते लोकतंत्र पर जनता का विश्वास बढ़ा है।

उन्होंने उत्तर क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की चर्चा की और समर्थकों का आह्वान करते हुए कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए अपने आसपास के घरों तक भाजपा के पक्ष में समर्थन जुटाने तथा उनके वोट पोल कराने की जिम्मेदारी संभालें।

बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. शैलेन्द्र शर्मा ‘अटल’ समेत दर्जनों लोगों ने अपने सुझाव दिए तथा भाजपा को पुनः सत्तासीन कराने का संकल्प दुहराया।

वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अरविन्द मिश्रा ‘अंशु’ के संयोजन में हुई वर्चुअल सभा में सर्वश्री अरुण कुमार मिश्रा, गौरव शुक्ला, तरुण शुक्ला, प्रशान्त बाजपेयी, अनुराग, शिवांगी तिवारी, अर्चना भटनागर, दुर्गेश शुक्ला, सुमन शुक्ला, अपर्णा बाजपेई, प्रतीक्षा शुक्ला, अविरल अग्निहोत्री, सौम्या मिश्रा, सौरभ अवस्थी, मोनिका, विभा मिश्रा, रश्मि त्रिवेदी, धनंजय बाजपेयी, रुनझुन, बी.पी. पाण्डेय, आदित्य पाण्डेय, राजीव सिंह, मंजू शुक्ला शामिल हुए ।

इसके अलावा इस सभा में दीपक यादव, कपिल, राजेश सिंह, आर्यन सिंह, प्रवीण शुक्ला, एस.पी. पाण्डेय, प्रभात कुमार दीक्षित, आशुतोष मिश्रा, मनीष शुक्ला, अरुण कुमार मिश्रा, मनीष अवस्थी, बी.पी. पाण्डेय, रामेन्द्र तिवारी, प्रभात कुमार दीक्षित, आदित्य पाण्डेय, मंजू शुक्ला, राजीव सिंह, सूरज द्विवेदी, दुर्गेश त्रिवेदी, अविनाश श्रीवास्तव, आर्यन सिंह, राजेश तिवारी, आरुष मिश्रा, माधवी मिश्रा, दीपेन्द्र, अनुराग, सतीश वर्मा, आकाश सिंह, शिवेन्द्र सिंह पटेल, डॉ. एस.के.गोपाल सहित अन्य वरिष्ठ जन भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button