होली पर लगा चुनावी तड़का, मोदी के संसदीय क्षेत्र में ऑन द डिमांड ‘बाबा बुलडोजर’

लखनऊ। यूपी में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद से ही लोगों में ‘बाबा बुलडोजर’ यानी सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर काफी क्रेज है। साल 2022 के इन चुनाव में हुए प्रचार के दौरान समाजवादियों ने जो आलोचनात्मक नाम सीएम योगी को दिया वो ट्रेंड कर गया है। अब हर तरफ बस इसी की धूम नजर आ रही है। हाल ही में खबर आई थी कि लोग हाथों पर बुलडोजर का टैटू बनवा रहे थे। अब ताजा खबर ये है कि होली पर भी ‘बाबा बुलडोजर’ खूब जोरों पर है।
मामला, दरअसल यह है कि पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ‘बाबा बुलडोजर’ नाम की पिचकारी काफी ट्रेंड कर रही है और लोगों की दीवानगी का आलम यह है कि तीन दिन के अन्दर इस पिचकारी के करीब 50 हजार पीस बिक चुके हैं।
खबरों के मुताबिक़ बीते विधानसभा चुनाव में वाराणसी की आठों सीटें पर भाजपा की जीत का असर होली में नजर आ रहा है। बेहद डिमांड के साथ ‘बाबा बुलडोजर पिचकारी’ बिक रही है। हालांकि बाकी राजनैतिक लोगों के नाम से भी पिचकारी से बाजार पटी हुई है, लेकिन बेहद मांग है- बाबा बुलडोजर पिचकारी की।
बीते दिनों की बात हुआ करती थी जब पर्व, तीज और त्यौहारों पर फिल्मी जगत की तस्वीरें बाजार में छाई रहती थी। आज उनकी जगह शीर्ष के नेता और समसामयिक राजनैतिक घटनाक्रम ने ले लिया है।
यूपी में विधानसभा चुनाव के बाद योगी सरकार 2.0 शुरू होने वाला है तो बाजार ने भी अब बाबा बुलडोजर के ब्रॉन्ड को भुनाना शुरू कर दिया है।
वाराणसी के दालमंडी में होली पर रंग-पिचकारी के पूर्वांचल के सबसे बड़े बाजार में बाबा बुलडोजर नाम से भी पिचकारी आ पहुंची है।
होलसेल विक्रेता मो. आसिफ की माने तो उन्होंने बताया कि बुलडोजर बाबा एक ब्रॉन्ड बन चुका है। इसलिए दिल्ली से उनके नाम पर 50 हजार बुलडोजर बाबा के नाम की पिचकारी मंगाई थी, जो तीन दिन में ही बिक भी चुकी हैं।