चुनाव परिणाम : सबसे आगे चल रही भाजपा, उतराखंड में 42 तो यूपी में 267 सीटों की बनाई बढ़त

नई दिल्ली। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों का परिणाम आज आ रहा है। मतगणना जारी है और ऐसे में सभी सियासी दलों से लेकर जनता तक ये जानने को उत्सुक है कि इन चुनावों के नतीजे क्या रहे। ऐसे में जैसे-जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ती जाएगी परिणामों पर छाई हुई धुंध साफ होती जाएगी।
बता दें, आज कुल 5 राज्यों के रिजल्ट आ रहे हैं, लेकिन सबकी निगाहें देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश पर टिकी हैं। यूपी की बात करें तो चुनाव के बाद आए तमाम एग्जिट पोल में भी बीजेपी की सरकार बनती बताई गई थी।
कई एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में भाजपा अकेले अपने दम पर बहुमत हासिल करती दिख रही है। वहीं परिणामों की बात करें तो यूपी में 403 सीटों के लिए हुए चुनाव के शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) 267 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
वहीं, विपक्षी समाजवादी पार्टी 124 सीटों पर आगे चल रही है। इसके अलावा मायावती की बहुजन समाज पार्टी 5 और कांग्रेस 4 सीटों पर आगे हैं। उधर, उत्तराखंड की बात करें तो 70 सीटों में से सत्ताधारी बीजेपी 42 और कांग्रेस 25 सीटों पर आगे है।