विधायक डा. नीरज बोरा के प्रयासों से उदासीन मंडलाश्रम में हुई बड़े हाल निर्माण की शुरुआत

लखनऊ। भाजपा उत्तर विधायक डा. नीरज बोरा ने शनिवार को खदरा स्थित उदासीन मंडलाश्रम नानकशाही गद्दी में बनने वाले हॉल का शिलान्यास किया। बता दें कि यह निर्माण कार्य पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश की जिला योजना के अंतर्गत कराया जा रहा है।

खबरों के मुताबिक अयोध्या दास वार्ड खदरा में स्थित आश्रम में बनने वाले इस हॉल का शिलान्यास करने के दौरान भाजपा विधायक ने वहां मौजूद सभी लोगों का लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया।
बताया जा रहा है कि आश्रम में इस हाल का निर्माण कार्य हो जाने से भविष्य में आश्रम में होने वाले कार्यक्रम, सत्संग एंव अन्य धार्मिक कार्यों का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से किया जा सकेगा।

शिलान्यास के इस मौके पर महंत परम पूज्य धर्मेंद्र दास, मनोहर सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष लवकुश त्रिवेदी, देवेंद्र मिश्रा, अशोक वर्मा, वीरेंद्र मौर्या, वीरेंद्र बाजपेई, राधे लाल निषाद, एमके सिंह, उदय सिंह, राम प्रकाश शुक्ला सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।