डॉ विशेष गुप्ता ने कोरोना पर 20 अध्याय की लिखित पुस्तक सीएम योगी को की भेंट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की काम की हर जगह सराहना हो रही है। इस बीच यूपी राज्य बाल अधिकार आयोग के पूर्व चेयरमैन डॉ विशेष गुप्ता ने कोरोना का सामाजिक-आर्थिक भूगोल विषय पर लिखित पुस्तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेंट की।
पुस्तक सौंपने के बाद डॉ विशेष गुप्ता ने कहा कि वह यूपी के सीएम योगी से मिले और उनके व गोकुलदास हिंदू गर्ल्स डिग्री कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अंचल गुप्ता के द्वारा कोरोना पर 20 अध्याय की लिखित पुस्तक विषय- कोरोना का सामाजिक-आर्थिक भूगोल सीएम योगी को सौंपी।
उन्होंने कहा कि इस किताब की विषयवस्तु को मान्य मुख्यमंत्री द्वारा बहुत ही सराहना की गई। उन्होंने आगे बताया कि इस पुस्तक में कई अध्याय बच्चों पर होने के कारण मुख्यमंत्री द्वारा इसका विशेष संज्ञान लिया गया।
पूर्व चेयरमैन का कहना है कि मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि इस पुस्तक में यूपी सरकार द्वारा कोरोना में जो विश्वस्तरीय कार्य किए गए हैं, उनका विस्तृत वर्णन भी आ जाएगा तो उत्तर प्रदेश के संदर्भ में इसकी उपादेयता और बढ़ जाएगी। हमने निर्णय लिया है कि चुनाव से पहले इस पुस्तक में उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को समाप्त करने के लिए जो सघन प्रयास किए हैं, उनकी वृहद चर्चा इस पुस्तक में की जाएगी।
डॉ विशेष गुप्ता ने कहा कि बच्चों से जुड़े मुद्दों पर मुख्यमंत्री ने और भी कई सुझाव दिए उसमें अन्य वर्गों की तरह बच्चों के उत्पीड़न से जुड़े मुद्दों पर सुनवाई बहुत जरूरी है, ताकि बच्चों से जुड़ी घटनाओं पर त्वरित सुनवाई हो सके। वहीं डॉ विशेष गुप्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया।