डबल मुफ्त राशन: तीसरे दिन भी विधायक बोरा का निरीक्षण जारी, स्वयं जांच कर बांट रहे राशन

लखनऊ। लखनऊ उत्तर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक डॉ. नीरज बोरा निशुल्क डबल राशन वितरण योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। इस कड़ी में मंगलवार को भाजपा विधायक ने अपने क्षेत्र की राशन दुकानों पर पहुंच वितरण केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। साथ ही राशन वितरण प्रक्रिया में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

खबरों के मुताबिक राशन वितरण की जमीनी हकीकत परखने के लिए भाजपा विधायक अलीगंज स्थित राशन दुकानों (उचित दर विक्रेता) पर पहुंचे। साथ ही वितरित किये जाने वाले राशन की गुणवत्ता जांची और कई कार्डधारकों को स्वयं राशन भी बांटा।

बताया जा रहा है कि इस औचक निरीक्षण के दौरान विधायक बोरा ने कोटेदार मो. हनीफ की दुकानों का जायजा लिया। जिसके बाद लाभार्थियों को राशन वितरित कर योजना के विषय में उनसे बातचीत की। वहीं राशन विक्रेता सुमन अग्निहोत्री और हरीश वर्मा की दुकान से भी क्षेत्रवासियों को राशन वितरित करने का कार्य किया।

बता दें कि राशन वितरण कार्यक्रम के तहत अपने क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को खाद्य सामग्री वितरित करने के साथ ही विधायक बोरा ने लोगों से मास्क लगाने की भी अपील की। ताकि कोरोना के नए वेरिएंट के कारण होने वाले खतरों से हर मुमकिन बचाव किया जा सके।
वहीं वितरण कार्यक्रम के दौरान डॉ. बोरा ने कार्डधारकों से राशन वितरण संबंधी कठिनाईयों को जानने का प्रयास किया। साथ ही उन्होंने मुफ्त राशन लेने जमा हुए लोगों से यह भी पूछा कि उन्हें मिलने वाले राशन में किसी प्रकार की कटौती तो नहीं की जा रही है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 12 दिसंबर यानी रविवार से लाभार्थियों को दोगुना मुफ्त राशन वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।