दमदार एक्शन के साथ फिल्म ‘योद्धा’ में रोमांस का तड़का लगाएंगी ये खूबसूरत अभिनेत्रियां

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म ‘योद्धा’ को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। फिल्म में सिद्धार्थ एक्शन अवतार में दिखेंगे। वहीं अब इस फिल्म में एक्ट्रेस दिशा पाटनी और राशि खन्ना की एंट्री हो चुकी है। मेकर्स ने इन दोनों अभिनेत्रियों के नाम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि फिल्म योद्धा का निर्देशन सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा कर रहे हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि ‘योद्धा’ की दो शानदार फीमेल लीड्स दिशा और राशि को लेकर उत्साहित हूं। तैयार हो जाइए, हम आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 11 नवंबर 2022 को आ रहे हैं।
बता दें कि इस फिल्म का ऐलान मेकर्स ने हाल ही में किया था। इसके अलावा मेकर्स ने फिल्म का मोशन पोस्टर भी जारी किया था। फिल्म की कहानी प्लेन हाईजैक पर आधारित होगी। फिल्म में सिद्धार्थ एक सोल्जर की भूमिका में होंगे और फिल्म में वह जबरदस्त एक्शन और स्टंट करते नजर आएंगे।

इस फिल्म को करण जौहर के ‘धर्मा प्रोडक्शंस’ और शशांक खेतान के ‘मेंटर डिसिप्लिन फिल्म्स’ के तहत निर्मित किया जा रहा है। यह पहली एरियल एक्शन फिल्म है। यह फिल्म 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।