DGPने दिए निर्देश : पुलिस कर्मियों को पढ़ाया जाएगा शालीनता और मर्यादा का पाठ…
Author: Shivam gupta

पुलिस कर्मियों को एक बार फिर से शालीनता और मर्यादा का पाठ पढ़ाया जाएगा। इसके निर्देश डीजीपी मुकुल गोयल ने जिलों के अधिकारियों को दिया है।
पुलिस कर्मियों को एक बार फिर से शालीनता और मर्यादा का पाठ पढ़ाया जाएगा। इसके निर्देश डीजीपी मुकुल गोयल ने जिलों के अधिकारियों को दिया है। डीजीपी ने कहा है कि पुलिस अधिकारी व कर्मी जन सामान्य के साथ शालीन एवं मर्यादित व्यवहार बनाए रखें। उन्होंने पूर्व में जारी निर्देशों को हवाला देते पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिए जाने की जरूरत है।

डीजीपी ने कहा है कि जिलों में नियुक्त राजपत्रित और अराजपत्रित अधिकारियों व कर्मियों का दो चरण में मर्यादित आचरण विषय का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाए। इसके लिए स्थानीय विषय विशेषज्ञों की भी सेवाएं ली जाएं। थानों पर जन सामान्य के साथ अपेक्षित मर्यादित एवं शिष्ट व्यवहार बनाये रखने का बोर्ड लगाया जाए। डीजीपी ने जोनल, परिक्षेत्रीय पुलिस प्रमुखों द्वारा अपने अपने स्तर से इसकी निगरानी की व्यवस्था करने को भी कहा है। डीजीपी ने यह भी कहा है कि जिन पुलिस अधिकारियों या कर्मियों द्वारा अर्मादित आचरण किया जाए उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए।