मंगलवार को चौक फ्लाईओवर का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन (Inauguration)

लखनऊ : नवनिर्मित चौक फ्लाईओवर का मंगलवार 30 अगस्त को उद्घाटन (Inauguration) हुआ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उद्घाटन करने चौक पहुंचे। चौक स्टेडियम में सुबह से ही उद्घाटन (Inauguration) कार्यक्रम की तैय्यारियां शुरू हो चुकी थीं।
यह भी पढ़ें – लखनऊ : अपर मुख्य सचिव के निजी सचिव ने की खुद-ख़ुशी की कोशिश, बापू भवन के 8वीं फ्लोर पर खुद को मारी गोली
आपको बता दें की चौक फ्लाईओवर 25 किलोमीटर लम्बा है और ये पुल पुराने लखनऊ के यातायात सुविधा के लिए एक अहम भूमिका निभाएगा। यह पुल चौक चौराहे, नक्खास और खाला बाजार को पार करते हुए सीधे हैदरगंज में उतरेगा। एक छोर निम्बू पार्क पर तो वहीं दूसरा छोर हैदरगंज चौराहे से लगभग 5 मीटर की दूरी पर खत्म होता है।
पुल उन इलाकों को पार कर देगा जिन इलाकों से गुजरने में लोगों को ट्रैफिक की दिक्कत होती थी। चौक चौराहे हो या नक्खास चौराहा, इन इलाकों से गुजरने में लोगों को लगभग आधा घंटा जाम का सामना करना पड़ता था, जिसके बाद कई बार हैदरगंज चौराहे पर भी लोगों को जाम की वजह से खासा देर खड़ा रहना पड़ता था। अब 2.5 किलोमीटर लम्बा यह पुल 30-45 मिनट की रास्ता को लगभग 10 मिनट की रास्ता में तब्दील करदेगा।
इसके अलावा पुराने लखनऊ में ही 2 और पुलों का निर्माण हुआ है। एक पुल हैदरगंज चौराहे से ही शुरू होकर मीना बेकरी के पास खत्म होता है तो दूसरा पल राजेंद्र नगर, नाका के पास से शुरू होकर हुसैनगंज पर खत्म होता है।
AUTHOR- SHRADDHA TIWARI