नए साल पर इन कर्मियों को बड़ा तोहफा दे सकती है सरकार, DA बढ़ने के आसार!

नई दिल्ली। साल 2021 जा रहा है और साल 2022 आने वाले हैं। वहीं साल 2022 में देश में विधानसभा चुनाव भी होने तय हैं। ऐसे में चुनावों से पूर्व सरकार जनता को खुश करने के लिए हर तरह की नई-नई योजनाओं और स्कीमों को लागू कर रही हैं। ऐसे में यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि नए साल के अवसर पर सरकार केन्द्रीय कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोत्तरी का ऐलान कर सकती है।
खबरों के मुताबिक़ बताया जा रहा है कि नए साल के अवसर पर केंद्र सरकार केन्द्रीय कर्मचारियों के डीए में करीब 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर सकती है। फिलहाल अभी तक सरकार ने स्पष्ट रूप से इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है। फिर भी अगर ऐसा हुआ तो केन्द्रीय कर्मचारियों के मासिक वेतन में अच्छा-ख़ासा इजाफा देखने को मिलेगा।
वहीं AICPI इंडेक्स के आंकड़ों की बात करें तो जनवरी 2022 में डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी। इसके साथ ही हाउस रेंट अलाउंस में भी इजाफा किया जा सकता है। इसके अलावा फिटमेंट फैक्टर बढ़ोत्तरी की भी चर्चा की जा रही है।
इसके अलावा केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी के साथ प्रमोशन को लेकर भी इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि सरकार की ओर से यह भी स्पष्ट नहीं है कि प्रमोशन नए साल जनवरी 2022 पर होगा।
इस हिसाब से अगर कर्मचारी का मूल वेतन 18,000 रुपये माने तो पुराने डीए 31 फीसद पर 5580 रुपये/माह मिलेगा। वहीं डीए (34%) पर 6120 रुपये/माह दिया जाएगा। यानी कि तीन फीसद बढ़ोतरी के साथ महंगाई भत्ते में 540 रुपये/माह का लाभ होगा और वार्षिक महंगाई भत्ता का फायदा 6,480 रुपया होगा। इसका मतलब है कि 18,000 रुपये के मूल वेतन वाले केंद्र सरकार के कर्मचारी को 73,440 रुपये का वार्षिक महंगाई भत्ता मिलेगा।