सासंद सनी देओल और विधायक डॉ. नीरज बोरा की शिष्टाचार भेंट

लखनऊ। राजधानी की उत्तरी सीट से भाजपा विधायक डा. नीरज बोरा ने मंगलवार को फिल्म अभिनेता एवं पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद सनी देओल से शिष्टाचार भेंट की।

बता दें, सनी देओल इन दिनों फिल्म गदर-एक प्रेम कथा के भाग दो की शूटिंग हेतु लखनऊ में डेरा डाले हुए हैं। डॉ. बोरा और सांसद देओल में यूपी की राजनीति और कला-संस्कृति को लेकर अनौपचारिक बातचीत भी हुई।
इस अवसर पर फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुमन शर्मा, फिल्म यूनिट के प्रमुख लोगों के साथ ही सीतापुर जनपद निवासी अभिनेता शिवेन्द्र पटेल समेत अन्य मौजूद रहे।