कोरोना विस्फोट: 24 घंटे में 3 लाख 17 हजार नए केस, 491 लोगों की मौत

भारत में कोरोना के मामले थमने का नाम हीं नहीं ले रहा है। हर दिन रिकार्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिकॉन ने देश में कोहराम मचा दिया है। जबकि ज्यादातर मरीज ओमिक्रॉन वैरिएंट से ही संक्रमित हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,17,532 नए मामले सामने आए जबकि 491 लोगों की मौत हो गई। कुल 2,23,990 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं।
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,785 नए मामले सामने आए हैं और पॉजिटिविटी रेट 23.86% है। पिछले 24 घंटों में कोविड के नए मामलों और पॉजिटिविटी रेट दोनों में बढ़ोतरी हुई है। मायानगरी मुंबई में कोरोना का कहर कम हो गया है। जो आंकड़ा पिछले हफ्ते तक 20 हजार के करीब चल रहा था, अब मामले 6 हजार के अंदर आ गए हैं। पिछले 24 घंटे में मुंबई में कोरोना के 6032 नए मामले सामने आए हैं और 12 लोगों की मौत हुई है।