बेकाबू हुई कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 2,47,417 केस दर्ज, ओमिक्रॉन 5 हजार के पार

नई दिल्ली: देश में कोरोना के नए मामलों में खतरनाक उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में 2,47,417 केस की पुष्टि हुई है। पॉजिटिविटी रेट 13.11% पर पहुंच गई है। वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 27 हजार से अधिक नए केस सामने आए हैं। जबकि अब तक ओमिक्रॉन के कुल 5,488 मामले दर्ज किए गए हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। ये बैठक शाम 4.30 बजे होगी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश में कोरोना महामारी की स्थिति की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की थी। पीएम मोदी ने समीक्षा बैठक में ओमिक्रॉन वैरिएंट के चलते बढ़ रहे कोविड मामलों के मद्देनजर तैयारियों पर विशेष ध्यान दिए जाने का निर्देश दिया।