कोरोना मामले में भारी गिरावट, 24 घंटे में 2 लाख 55 हजार से ज्यादा नए केस

देश में कोरोना के मामलों में भारी गिरावट देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में 2 लाख 55 हजार 874 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस दौरान 614 मरीजों की मौत हुई है और 2 लाख 67 हजार 753 लोग ठीक हुए हैं। पॉजिटिविटी रेट भी 15.52 प्रतिशत पहुंच गई है।
India reports less than 3 lakh COVID cases- 2,55,874 new cases (50,190 less than yesterday), 614 deaths and 2,67,753 recoveries in the last 24 hours
— ANI (@ANI) January 25, 2022
Active case: 22,36,842
Daily positivity rate: 15.52% pic.twitter.com/IW8LijHuru
दिल्ली में 5,760 नए मामले
दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,760 नए मामले सामने आये। जबकि 30 मरीजों की मौत हो गई। संक्रमण दर गिरकर 11.79 प्रतिशत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राजधानी में पिछले दिन 48,488 नमूनों की कोविड जांच की गई, जबकि शनिवार को 69,022 जांच की गई थी।