चौथी लहर की आहट, आज मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली। कोरोना की चौथी लहर की आशंकाओं के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में पीएम मोदी देशभर में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेंगे। पीएम मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ यह पहली बैठक है। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण देश में कोरोना की स्थिति पर एक प्रजेंटेशन भी देंगे।
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान बुधवार सुबह आठ बजे तक कोरोना संक्रमित 2,927 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 2,252 रही, जबकि कोरोना संक्रमित 32 मरीजों की मौत हो गई।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक कुल 4 करोड़ 25 लाख 25 हजार 563 कोरोना के मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। मौजूदा रिकवरी दर 98.75 प्रतिशत है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हजार, 279 है। दैनिक संक्रमण दर 0.58 प्रतिशत है।
आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 5.05 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। उल्लेखनीय है कि अबतक कुल 83 करोड़, 59 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।