फिर जोरों पर कोरोना की दहशत, 24 घंटों में सामने आए 2,067 नए मामले

नई दिल्ली। देश में इक बार फिर कोरोना तेजी से पैर पसारने लगा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभागों से लेकर केंद्र सरकार में भी हलचल बढ़ने लगी है। साथ ही दोबारा कोरोना से संबंधित पाबंदियों को पुनः लगाने पर विचार विमर्श किया जाने लगा है। बताया जा रहा है कि कल के मुकाबले बीते 24 घंटों में संक्रमित होने वाले मरीजों के आंकड़े में करीब 66 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखी गई है। यानी 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से संबंधित 2,067 नए मामले सामने आए हैं।
खबरों के मुताबिक़ हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा सुबह 8 बजे अपडेट किए आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी कोरोना वायरस के 12,340 एक्टिव मामले हैं। वहीं देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,22,006 हो गई है।
मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में अभी एक्टिव मामलों में कुल संक्रमणों का 0.03 फीसदी है, जबकि नेशनल रिकवरी रेट 98.76 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के एक्टिव केसलोड में 480 नए मामलों की वृद्धि हुई है।
हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि डेली पॉजिटिविटी रेट 0.49 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.38 फीसदी दर्ज की गई थी।
देश में अभी तक कोरोना वायरस से ठीक होने वालों कुल संख्या बढ़कर 4,25,13,248 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.21 फीसदी दर्ज की गई है।