सावधान! 24 घंटे में 1 लाख 79 हजार 723 नए मामले, 146 लोगों की मौत

देश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते 24 घंटे में देशभर में 1 लाख 79 हजार 723 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 146 लोगों की मौत हो गई है। भारत में अभी 7 लाख 23 हजार 619 एक्टिव केस हैं। पॉजिटिविटी रेट भी 13.29 प्रतिशत पहुंच गई है। साथ ही ओमिक्रॉन के मरीजों का आंकड़ा भी 4 हजार पार कर गया है। 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 4 हजार 33 नए मरीजों की पुष्टि हई है।
दिल्ली में पुलिस के 300 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसमें कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं। वहीं महाराष्ट्र में 114 पुलिसकर्मी और 18 वरिष्ठ अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बीते 48 घंटे में कोरोना से 2 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 22,751 नए मामले सामने आए, 10,179 रिकवरी हुई और कोरोना से 17 लोगों की मौत हुई थी। दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण दर (पॉजिटिविटी रेट) 23.53 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.62 प्रतिशत थी।