कांग्रेस ने ‘उन्नति विधान’ नाम से जारी किया घोषणा पत्र, किया 10 दिनों में ‘किसान कर्जमाफी’ का वादा

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनावों के पहले चरण के मतदान की शुरुआत में अब बमुश्किल एक दिन ही शेष बचा है। ऐसे में बुधवार को कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जनता के समक्ष पेश कर दिया है, जिसमें उन्होंने कई बड़े-बड़े और लुभावने वादे किए हैं। बता दें, प्रियंका गांधी ने इस घोषणा पात्र को ‘उन्नति विधान’ के नाम से जारी करते हुए कहा कि यूपी में सरकार बनने के दस दिन के अन्दर ही किसानों का सारा कर्ज माफ़ कर दिया जाएगा। वहीं इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने बिजली बिल माफ़ करने के अलावा कोरोना काल में आर्थिक स्थिति से जूझने वाले प्रभावित लोगों को 25 हजार रूपये देने की भी बात कही है।
खबरों के मुताबिक़ प्रियंका गांधी ने कहा कि हम प्रदेशभर में 20 लाख सरकारी नौकरियां देंगे। गौरतलब है कि इससे पहले प्रियंका गांधी ने भाजपा के घोषणा पत्र पर सवाल उठाते हुए उसे धोखा पत्र कहा था।
उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, “भाजपा को अपने “घोषणा पत्र” का नाम धोखा पत्र रखना चाहिए 70 सालों की रट लगाने वाली भाजपा 5 सालों में अपने घोषणापत्र के 1/4 वादे भी नहीं पूरे कर पाई।”
प्रियंका गांधी ने लिखा कि यह सरकार ने न तो 5 सालों के काम का हिसाब दिया, और न ही इसके पास भविष्य निर्माण का कोई विजन है। इसलिए कांग्रेस की प्रतिज्ञाओं को कॉपी-पेस्ट करके अपना काम चला रही है।
आइए अब हम कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र में दी गई कुछ मुख्य बातों पर नजर डाल लेते हैं :
- किसानों का पूरा कर्ज माफ होगा, सरकार बनने पर 10 दिनों के अंदर ऐसा होगा
- 2500 में गेंहू धान- 400 रुपये में गन्ना खरीदा जाएगा
- बकाया बिजली बिल हाफ होंगे
- कोरोना की आर्थिक मार झेलने वाले परिवार को 25 हजार
- 20 लाख सरकारी रोजगार
- 12 लाख सरकारी पद खाली, बीजेपी सरकार ने भर्ती नहीं की
- 40 फीसदी रोजगार महिलाओं को आरक्षण के तहत दिए जाएंगे
- कोई भी बीमारी होगी तो 10 लाख तक का इलाज मुफ्त
- आवारा पशु से होने वाले नुकसान पर 3 हजार का मुआवजा
- गो धन योजना के तहत गोबर को 2 रुपये किलो से खरीदा जाएगा