‘कर्मयोद्धा’ और ‘रचनावली’ पुस्तकों का सीएम योगी ने किया विमोचन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लोकभवन में पूर्व राज्यपाल राम नाईक द्वारा लिखित पुस्तक ‘कर्म योद्धा’ और विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित द्वारा लिखित ‘रचनावली’ का विमोचन किया। बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित अब तक 32 पुस्तकें लिख चुके हैं।

खबरों के अनुसार 10 खंडों में लिखित पुस्तक रचनावली में दशकों पुरानी भारत की परम्परा, साहित्य, वेद पुराण और राजनीति का समागम है। इस मौके पर पांच मुख्यमंत्रियों के विधानसभा में भाषण पर आधारित पुस्तकों का भी विमोचन किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सदन में भाषण पर आधारित संकल्प एवं संचल्प शीर्षक से पुस्तक है।
लखनऊ में 'कर्मयोद्धा राम नाईक' तथा 'हृदय नारायण दीक्षित रचनावली' एवं मा. विधान सभा अध्यक्ष जी के मार्गदर्शन में विधान मंडल पुस्तकालय द्वारा प्रकाशित पुस्तकों के विमोचन कार्यक्रम में… https://t.co/86IybeEyGe
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 3, 2022
इसके अलावा चार पूर्व मुख्यमंत्रियों पर आधारित यूपी विधानसभा में राजनाथ सिंह, यूपी विधानसभा में कल्याण सिंह, यूपी विधानसभा में राम प्रकाश, यूपी विधानसभा में चौधरी चरण सिंह के भाषणों पर आधारित पुस्तकों का विमोचन किया गया।