यूपी को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में सीएम योगी, गांव-शहर दोनों की होगी बल्ले-बल्ले

लखनऊ। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार एक बड़ा ऐलान कर सकती है। यह ऐलान हो सकता है गांव से शहर तक 24 घंटे बिजली मुहैया कराना। दरअसल योगी सरकार यह तनिक भी नहीं चाहती कि चुनावों से पूर्व विपक्षी दलों को मौजूदा सरकार को घेरने के लिए बिजली का मुद्दा मिले।
खबरों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व। अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पूरे प्रदेश को कटौतीमुक्त बिजली आपूर्ति की घोषणा कर सकते हैं। दरअसल बिजली को लेकर सपा, कांग्रेस व आम आदमी पार्टी की ओर से किए जा रहे वादों को देखते हुए भाजपा भी जवाबी तैयारी में है।
जानकारों का कहना है कि पिछले दिनों भाजपा कोर कमेटी की बैठक में बिजली के मुद्दे पर चर्चा हुई। इस चर्चा में यह फैसला लिया गया कि बिजली के मोर्चे पर विपक्षी दलों के हमलों की धार को कुंद करने के लिए चुनाव के ऐलान से पहले सरकार पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति का अहम कदम उठाएगी। इससे मतदाताओं के बीच बिजली को लेकर अच्छा संदेश जाएगा और पार्टी को इसका फायदा भी होगा।
बता दें योगी सरकार के इस कदम से गांवों, तहसीलों व बुंदेलखंड को सबसे ज्यादा फायदा होगा। मौजूदा समय में प्रभावी आपूर्ति शिड्यूल के अनुसार महानगरों, जिला व मंडल मुख्यालयों तथा उद्योगों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है। गांवों के लिए 18 घंटे, तहसीलों के लिए साढ़े इक्कीस घंटे तथा बुंदेलखंड के लिए 20 घंटे आपूर्ति का शेड्यूल है।