सीएम योगी के डेली रूटीन से जुड़ी ये ख़ास बातें कर देंगी हैरान

लखनऊ। आज देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के काफी चर्चे हैं। यही वजह है कि लोग अधिक से अधिक सीएम योगी के बारे में जानना चाहते हैं। तो आइए आपकी इस लालसा को दूर करते हुए हम आज आपको सीएम योगी के जीवन से जुड़ी कुछ अहम बातें बताने जा रहे हैं।
दरअसल, लखनऊ 24 के इस लेख में हम आपको योगी आदित्यनाथ के पसंदीदा भोजन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
बता दें, सीएम योगी आदित्यनाथ को दलिया और फल खाना काफी पसंद हैं। वहीं पपीता, उबले चने, मूंग उनके नाश्ते का मुख्य हिस्सा हैं। इसके साथ ही वह रोज सुबह एक गिलास दूध भी पीते हैं।
योगी से जुड़े लोगों का कहना है कि भरपूर नाश्ता करने के बाद वह जनता से रूबरू होने के लिए निकल जाते हैं। उनका पूरा दिन क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनने और निपटाने में निकल जाता है। इस वजह से अक्सर वह दोपहर का भोजन नहीं कर पाते हैं।
हां, अगर दोपहर में कुछ खाना हो तो वे मुख्य रूप से खिचड़ी को वरीयता देते हैं। इसके अलावा अगर बात सब्जियों की जाए तो कटहल की सब्जी उनकी फेवरेट है।
अब अंत में बात करें हम सीएम योगी के रात के भोजन की तो उन्हें रात के भोजन में चार रोटी, एक कटोरी दाल, खीर और मौसमी सब्जियां शामिल रहती हैं। वहीं सोने से पहले उन्हें एक गिलास गुनगुना दूध चाहिए होता है।