सीएम योगी ने फिर सक्रिय किए एंटी रोमोयो दस्ते, ताकि स्कूल जाने वाली बच्चियों से न हो छेड़छाड़

लखनऊ। सूबे में लड़कियों से छेड़छाड़ के मामलों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से एक बार फिर सीएम योगी ने अहम फैसला लिया है। पिछली बार की तरह ही इस बार फिर सीएम योगी ने एंटी रोमियो दस्ता तैनात करने के निर्देश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि लखनऊ में हुई महिला सुरक्षा को लेकर बैठक में सीएम ने ये फैसला सुनाया और कहा कि आज से ये एंटी रोमोयो दस्ते सभी स्कूलों और कॉलेज के बाहर तैनात रहेंगे। ताकि प्रदेश की बच्चियां बिना किसी भय के अपनी शिक्षा को जारी रख सकें और अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण करें।
खबरों के मुताबिक़ शनिवार को सीएम योगी नें महिला सुरक्षा पर हुई बैठक में दोबारा एंटी रोमोयो दस्ते बनाकर सभी स्कूलों और कॉलेज के बाहर तैनात करने के निर्देश दिए हैं।
वहीं मुख्यमंत्री ने गृह विभाग से 100 दिनों की कार्ययोजना के तहत प्राथमिकताएं तय कर तेजी से कार्यवाही करने को कहा है। 100 दिन के अंदर तय कार्यक्रम को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने की कार्ययोजना बनाई गई है। योगी ने स्कूल, कॉलेज, बाजार और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा, सुव्यवस्था एवं सुशासन प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है, लिहाजा राज्य के सभी आस्था केंद्रों व महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर की जाए। प्रवक्ता के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी एक वर्ष में सभी जनपदों में पुलिस लाइनों की औचित्यपूर्ण स्थापना की जाए।
उन्होंने बताया कि योगी ने अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए अवैध संपत्तियों को ढहाने व जब्त करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा सीएम योगी ने पुलिस विभाग में 100 दिनों में कम से कम 10,000 पुलिसकर्मियों की भर्ती सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार देर रात्रि अपने सरकारी आवास पर गृह विभाग की 100 दिनों की कार्ययोजना के संबंध में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक को संबोधित किया।