यूपी चुनाव: लखनऊ में मतदान के दिन बुधवार को नहीं चलेंगी सिटी बसें

लखनऊ। 23 फरवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के तहत चौथे चरण के लिए मतदान होना तय है। इसके चलते बुधवार को लखनऊ के किसी भी रूट पर सिटी बसें नहीं चलेंगी।
सिटी परिवहन के प्रबंधक निदेशक पल्लव बोस ने बताया कि जिला निर्वाचन आयोग की ओर से लखनऊ में मतदान के दिन बुधवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस वजह से लखनऊ में इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसों का संचालन बंद रहेगा। फिलहाल रोडवेज बसों का संचालन लखनऊ के चारबाग, कैसरबाग, आलमबाग और अवध बस अड्डे से तय समय से होगा।
बता दें कि सोमवार को लखनऊ उत्तर विधानसभा से भाजपा प्रत्य़ाशी डा. नीरज बोरा द्वारा मड़ियांव में आयोजित विशाल महासंकल्प सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रुप में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए और नीरज बोरा के समर्थन में जनता को संबोधित भी किया।
सीएम योगी ने कहा कि यूपी में पहले अराजकता, सत्ता प्रायोजित दंगे, अपराध व अराजकता का तांडव होता था। अब भाजपा सरकार ने जो काम किया उससे न कोई दंगा हुआ न महिलाओं व व्यापारियों का उत्पीड़न हुआ।