पाकिस्तान (Pakistan) जिंदाबाद के नारे लगा कर घूम रहा था आलम, थाने पहुंचा तो बदल दिए शब्द

पाकिस्तान (Pakistan) का झंडा लगाकर तांगा चालक घूम रहा था और लगाए थे पाकिस्तान (Pakistan) जिंदाबाद के नारे, स्थानीय लोगों ने किया वीडियो को रिकॉर्ड। वायरल वीडियो पुलिस तक पहुंचते ही पुलिस ने तुरंत कार्यवाही की और जब तांगा चालक को थाने पर लाया गया तो उसके रंग ही बदल गए। जब चालक थाने लाया गया तो पुलिस के डर से उसने पाकिस्तान का झंडा उतारा और हिन्दुस्तान का झंडा लगाया इतना ही नहीं लगाए हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे और लोगो से मांगी माफ़ी।
यह भी पढ़ें – लखनऊ-मुंबई पुष्पक (Pushpak Express) एक्सप्रेस को एक नए लिंक हॉफमैन बुश का कोच मिलेंगे पहली बार
हाल ही में पुलिस द्वारा कई जगह से जैसे- काकोरी, मड़ियांव, हसनगंज और वज़ीरगंज इलाके से आतंकी गिरोह के सदस्य पकड़े गए थे। पुलिस ने उसके उपरान्त मंदिर उड़ाने व आरएसएस कार्यालय उड़ाने की धमकी देने वालों को भी अपने गिरोह में लिया। इसके पश्चात् पुलिस कर्मचारियों को अलर्ट पे रखा गया था। बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो, जिसमे दिख रहा था की दो युवक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्यवाही की। नूर आलम व उसका साथी रायबरैली रोड के तेलीबाग के लोहे की दुकान के बाहर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे और अपने तांगे पर पाकिस्तान का झंडा लगाया हुआ था। पुलिस को जब जानकारी हुई तो उन लोगो को थाने बुलाया गया जैसे ही व थाने पहुंचे तो उनके होश उड़ गए और अपने शब्द बदल दिए और पाकिस्तान का झंडा निकालकर हिन्दुस्तान का झंडा लगा दिया।
AUTHOR- VIPUL SINGH