बदला पीएम मोदी का मूड! फिरोजपुर रैली छोड़ की दिल्ली वापसी, 9 जनवरी का लखनऊ प्लान भी कैंसिल

लखनऊ। आज बुधवार को प्रधानमंत्री कुछ रैलियों को संबोधित करने के लिए पंजाब पहुंचे थे, लेकिन अं वक्त पर उन्होंने अपना मन बदल लिया और आगामी होने वाली सभी रैलियों को रद्द कर दिया है। इसमें 9 जनवरी को लखनऊ में होने वाली रैली भी शामिल हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि फिलहाल अब 9 जनवरी को पीएम मोदी लखनऊ नहीं आएंगे।
खबरों के मुताबिक़ प्रधानमंत्री को आज पंजाब के फिरोजपुर में रैली करनी थी। मौसम खराब होने की वजह से वे बठिंडा एयरपोर्ट से फिरोजपुर सड़क के रास्ते से पहुंचे थे। इसके कुछ देर बाद उनकी रैली रद्द होने की खबर आई।
बताया जा रहा है कि फिरोजपुर के अलावा पीएम मोदी को 9 जनवरी को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी एक रैली करनी थी। मगर, ऐसे में यह रैली भी रद्द कर दी गई है। इसके बाद मोदी पंजाब के हुसैनीवाला से दिल्ली के लिए वापस लौट गए हैं।
माना जा रहा है कि फिलहाल इन रैलियों को कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रद्द किया गया है। वहीं पंजाब में पीएम मोदी की रैली को रद्द करने के पीछे की वजह खराब मौसम बताई जा रही है।
वहीं दूसरी ओर पंजाब में पीएम मोदी की रैली रद्द होने की एक और वजह खबरों के माध्यम से सामने आ रही है, जिसमें यह बताया जा रहा है कि पंजाब में किसानों ने प्रदर्शन कर पीएम मोदी का रास्ता जाम कर दिया था। इस कारण पीएम मोदी अपनी रैली में नहीं पहुंच पाए और उन्होंने दिल्ली वापसी कर ली।
बताया जा रहा है कि जब पीएम मोदी का काफिला राष्ट्रीय शहीद स्मारक से 30 किलोमीटर दूर था तब रास्ते में एक फ्लाईओवर आया। वहां रास्ते को प्रदर्शनकारियों ने रोका हुआ था। उस फ्लाईओवर पर पीएम मोदी का काफिला 15-20 मिनट फंसा रहा। इसे गृह मंत्रालय ने पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक माना है।
गृह मंत्रालय ने कहा कि पीएम के ट्रेवल प्लान के बारे में पंजाब सरकार को पहले से बताया गया था। इसको ध्यान में रखकर उनको सही तैयारी, व्यवस्था और सुरक्षा के इंतजाम करने थे और आकस्मिकता को ध्यान में रखकर भी तैयार रहना था। आकस्मिकता प्लान को ध्यान में रखकर पंजाब सरकार को सड़क मार्ग पर भी अतिरिक्त पुलिस लगानी थी, जो कि नहीं किया गया।
ऐसे सुरक्षा की दृष्टि से पंजाब में हुई इस चूक के बाद पीएम मोदी का काफिला वापस बठिंडा एयरपोर्ट की और मोड़ लिया गया, जहां से पीएम दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
इस पूरे मामले को गृह मंत्रालय ने पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक बताया और कहा कि इस संबंध में विस्तार से जांच की जाएगी। साथ ही यह भी पता किया जाएगा कि इतनी बड़ी चूक किसकी वजह से हुई है। जांच का जिम्मा गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार को सौपते हुए यह कहा है कि जल्द से जल्द इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट दी जाए और यह जिसकी वजह से हुई है, उसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाए।