CDS बिपिन रावत के निधन पर PM-CM सहित विधायक नीरज बोरा व अन्य नेताओं ने व्यक्त किया शोक

लखनऊ, 9 दिसंबर। बुधवार को तमिलनाडू के कुन्नूर में चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई। बिपिन रावत की मौत की जानकारी बाहर आने के बाद पूरा देश इस दुखद घटना पर शोक प्रकट कर रहा है। इस कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी के साथ प्रदेश के विधायक डा. नीरज बोरा ने इस दुखद घटना पर ट्वीट कर शोक प्रकट किया है। इसी के साथ देश के अन्य कई नेताओं ने भी बिपिन रावत के निधन पर दुःख जाहिर किया।
खबरों के मुताबिक डा. नीरज बोरा ने ट्वीट करते हुए कहा, “रक्षा विभाग के प्रमुख (CDS) एवं पूर्व भारतीय थल सेना के प्रमुख श्री विपिन रावत जी तथा सेना से अधिकारयों के दुःखद आकस्मिक निधन से मन व्यथित है। देश के लिए अपूर्णीय क्षति है। ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे।”
रक्षा विभाग के प्रमुख (CDS) एवं पूर्व भारतीय थल सेना के प्रमुख श्री विपिन रावत जी तथा सेना से अधिकारयों के दुःखद आकस्मिक निधन से मन व्यथित है। देश के लिए अपूर्णीय क्षति है। ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे।
— Dr Neeraj Bora (@DrNeerajBora) December 8, 2021
ॐ शांति।#BipinRawat #CDSBipinRawat pic.twitter.com/c8w24LiTXy
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के माध्यम से कहा, “भारत के पहले सीडीएस के रूप में, जनरल रावत ने रक्षा सुधारों सहित हमारे सशस्त्र बलों से संबंधित विविध पहलुओं पर काम किया। वह अपने साथ सेना में सेवा करने का एक समृद्ध अनुभव लेकर आए। भारत उनकी असाधारण सेवा को कभी नहीं भूलेगा।”
As India’s first CDS, Gen Rawat worked on diverse aspects relating to our armed forces including defence reforms. He brought with him a rich experience of serving in the Army. India will never forget his exceptional service.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 8, 2021
इसके अलावा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “सैन्य अधिकारियों व कर्मियों का आज हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन अत्यंत दुःखद है। असमय दिवंगत हुए माँ भारती के कर्मनिष्ठ सपूत राष्ट्र की स्मृतियों में सदैव जीवित रहेंगे। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को परमधाम में स्थान दें।”
सैन्य अधिकारियों व कर्मियों का आज हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन अत्यंत दुःखद है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 8, 2021
असमय दिवंगत हुए माँ भारती के कर्मनिष्ठ सपूत राष्ट्र की स्मृतियों में सदैव जीवित रहेंगे।
मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को परमधाम में स्थान दें।
ॐ शांति!