लखनऊ में अवैध वाहनों के खिलाफ चला अभियान, 22 बसें जब्त

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में अवैध वाहनों के खिलाफ शनिवार को चले अभियान में करीब 68 वाहनों को पकड़ा गया है। इसमें 22 बसें बिना परमिट और फिटनेस के जब्त कर थाने में खड़ी कर दी गई हैं, जबकि 46 का चालान किया गया है।
राजधानी लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे के पास सवारी भर रही डग्गामार बस को आरटीओ के चेकिंग दल ने शनिवार को पकड़ लिया। बस में सवार सभी यात्रियों को उतारा गया और रोडवेज बस से आगे का सफर पूरा करने के लिए कहा गया। इस पर यात्रियों ने हंगामा कर दिया कि वे दिल्ली से दरभंगा जाने का किराया दे चुके हैं, ऐसे में रोडवेज बस से जाने पर दोबारा किराया चुकाना पड़ेगा।
यात्रीकर अधिकारी (पीटीओ) विवेक सिंह ने बताया कि आरटीओ की टीम आलमबाग पहुंचकर दिल्ली से सवारी लेकर दरभंगा जा रही बस को पकड़ लिया। इस बस को चेकिंग दल ने बिना परमिट और फिटनेस के आरोप में जब्त कर लिया है। सीज बस में 55 सवारी थी। इन सवारियों को समझाकर रोडवेज बस से दरभंगा भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि लखनऊ में अवैध वाहनों के खिलाफ चले अभियान के पहले दिन 68 वाहनों को पकड़ा गया है। इसमें 22 बसें बिना परमिट और फिटनेस के जब्त कर थाने में खड़ी करा दी गईं हैं,जबकि 46 का चालान किया गया है।