बस सेवाओं में हुआ विस्तार, अब लखनऊ से संडीला वाया कानपुर भी चलेंगी Bus

यात्रियों की बढ़ रही मांग को मद्देनज़र रखते हुए परिवहन निगम ने Bus सर्विस के विस्तार का फैसला किया है। बृहस्पतिवार को परिवहन निगम ने बड़ा निर्णय लिया है, अब से चारबाग़ से कानपुर होते हुए संडीला के लिए बसें रवाना होंगी। यह पहली बार हुआ है जब इन शहरों के लिए साधारण Bus सेवा शुरू हुई है। यह बसें चारबाग़ से सुबह 8 बजे निकलेंगी तो वहीं संडीला से शाम 4 बजे चलेंगी।
यह भी पढ़ें – यात्रियों की भारी मांग के बीच लखनऊ से जयपुर और इंदौर के लिए रोजाना सीधी उड़ान
अतिरिक्त बसों की आवाजाही भी शुरू
रायबरेली रेलवेज में दिक्कतों के चलते यात्रियों ने रोडवेज का सहारा लिया, यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या को देखकर परिवहन निगम ने अतिरिक्त बीएस सेवा शुरू कर दी हैं। बता दें कि रायबरेली के रेलखंड में दोहरीकरण की वजह से सभी रायबरेली जाने वाली सभी ट्रेनें 13 सितम्बर निररस्त रहेंगी। यात्रियों की बढ़ रही परेशानियों को देखते हुए रायबरेली, बछरावां, अमेठी तथा प्रतापगढ़ के लिए अतिरिक्त बसों की आवाजाही बृहस्पतिवार से शुरू हो चुकी है।
AUTHOR – SHRADHA TIWARI