जहांगीरपुरी हिंसा का जवाब देने एक्शन मोड में ‘बुल्डोजर’, आरोपियों के अवैध निर्माण होंगे ध्वस्त

नई दिल्ली। हाल ही में हुए यूपी विधानसभा चुनावों में जो बुल्डोजर एक्शन को हवा क्या मिली, भाजपा की प्रचंड जीत के बाद अब वह बुल्डोजर एक्शन अपने उफान पर है। पहले तो केवल गुडों और माफियाओं पर नकेल कसने के लिए इस बुल्डोजर को इस्तेमाल में लाया जाता था, लेकिन इन दिनों शासन के शख्त एक्शन की ये पहचान बन चला है। इसी कड़ी में यूपी, एमपी और गुजरात से होता हुआ अब इस बुल्डोजर एक्शन का प्रभाव दिल्ली में भी दिखाई देने लगा है।

दरअसल, हनुमान जयंती के दिन दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा पर सख्त हुए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के शख्त होने के बाद आनन-फानन में जहांगीरपुरी हिंसा में शामिल लोगों की पहचान की गई। इतना ही नहीं यह भी पता लगाया गया कि हिंसा में शामिल लोगों के अवैध निर्माण कहां-कहां हैं। फिर एक्शन में एक बार फिर आया बुल्डोजर।

खबरों के मुताबिक़ बुधवार और गुरुवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एमसीडी के द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर आज बुलडोजर चलाया जाएगा। दरअसल, जहांगीरपुरी हिंसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सख्त होने के बाद प्रशासन बेहद सख्त हो गया है। वही जहांगीरपुरी में दिल्ली पुलिस के भारी पुलिस बल समेत पैरा मिलिट्री फोर्स को तैनात कर दिया गया है।

बता दें कि जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने के आदेश के मद्देनजर दिल्ली पुलिस के तमाम जवान और पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात कर दिया गया है। सुबह से ही दिल्ली पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है।

ना केवल दिल्ली पुलिस के जवान बल्कि पैरा मिलिट्री फोर्सेज भी मोर्चे पर तैनात हैं। 20 और 21 अप्रैल को नार्थ एमसीडी यहां बड़ी करवाई करेगा।

MCD ने इस दौरान क़ानून व्यवस्था संभालने को दिल्ली पुलिस से 400 जवान मांगें हैं, जो कानून व्यवस्था को संभालेंगे। सड़क किनारे जो कबाड़ियों के कबाड़ पड़े रहते हैं, उन कचड़ों को बुलडोजर के मार्फत हटाया जा सकता है। किसी के घर तोड़ने की संभावना कम है।

सुरक्षा एजेंसियों ने किसी भी प्रकार के उपद्रव से बचने के लिए आज तमाम पैरामिलिट्री फोर्सेस को छतों पर भी तैनात कर रखा है ताकि किसी भी प्रकार से कोई अनहोनी या किसी भी प्रकार से कोई पथराव की घटना ना होने पाए। वहीं बुलडोजर से अतिक्रमण को हटाने के दौरान उस इलाके में कहीं कोई हिंसा न हो या अवैध तौर गुटबंदी न हो लिहाजा उसी बात के मद्देनजर लोगों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे मंगवाए गए हैं। वहीं जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद नॉर्थ एमसीडी के सख्त आदेश और गृह मंत्रालय के सख्त कार्यवाही करने के आदेश के बाद जहांगीरपुरी इलाके में सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले तमाम लोग सुबह से ही सामान हटाने आ गए। जिन तमाम लोगों ने सड़कों पर अतिक्रमण कर रखा था, वह सड़कों से अपना सामान हटाने पहुंच गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button