विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने कसी कमर, यूपी में जीत के लिए तैयार किया ये ‘मास्टरप्लान’

लखनऊ। आगामी विधानसभा चुनाओं को लेकर एक बार फिर भाजपा ने अपनी कमर कस ली है। इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं इन चुनाओं की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश में अपने कदम रख दिए है। आलम यह है कि बीते दो महीनों में पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के करीब आठ दौरे कर चुके हैं। अब आगे के प्लान की बात की जाए तो बताया जा रहा है कि अब भाजपा गोरखपुर यूपी के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक भव्य यात्रा निकालने की तैयारी कर रही है।
खबरों के मुताबिक इस भव्य चुनावी यात्रा की शुरुआत बलिया से होगी और समापन बस्ती में। इस संबंध में यात्रा प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व सांसद हरीश द्विवेदी ने बुधवार को भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्षों और जिला यात्रा प्रभारियों के साथ यात्रा की रूपरेखा को लेकर बैठक की।
बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान बलिया, मऊ, सलेमपुर और बस्ती में बड़ी सभा कराने की तैयारी है जिसको राष्ट्रीय नेता संबोधित करेंगे। गोरखपुर में रोड शो कराने की तैयारी है। यात्रा 17 दिन में पूरी होगी।
इस दौरान सभा, स्वागत सभा, स्वागत और ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों पर माल्यार्पण कार्यक्रम होगा। क्षेत्रीय अध्यक्ष डा। धर्मेन्द्र सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों से यात्रा को सफल बनाने का अनुरोध किया।
वहीं भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व प्रदेश के सह संगठन प्रभारी अरविंद मेनन ने कहा कि गोरखपुर क्षेत्र की टीम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कुशीनगर, सिद्धार्थनगर और गोरखपुर में ऐतिहासिक रैली आयोजित की है। उन्होंने कहा कि यात्रा गोरखपुर क्षेत्र के हर विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरेगी। यात्रा प्रत्येक जिले में एक दिन रहेगी। प्रदेश महामंत्री और गोरखपुर क्षेत्र के प्रभारी अनूप गुप्ता ने कहा कि यात्रा 16 या 17 दिसंबर से शुरू होगी।