7वें दिन भी मुस्तैदी से डटे विधायक बोरा, जांच-परख कर खुद बंटवा रहे राशन

लखनऊ। लखनऊ उत्तर विधानसभा के बीजेपी विधायक डा. नीरज बोरा का अपने निर्वाचन क्षेत्र में राशन दुकानों पर निरीक्षण जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को भाजपा विधायक ने जानकीपुरम स्थित एक राशन दुकान पर पहुंच राशन वितरण कार्यक्रम की जांच की। इस दौरान उन्होंने खुद इस कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों को राशन वितरित करने में भी मदद की।

बता दें कि भाजपा विधायक शनिवार को सुबह करीब 10 बजे ही जानकीपुरम स्थित कोटेदार नारेन की दुकान पहुंच गए थे। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले चल रहे वितरण कार्यक्रम का जायजा लिया और यह सुनिश्चित किया कि वितरण कार्यक्रम को सही ढंग से अंजाम दिया जा रहा है।
इसके बाद विधायक बोरा ने स्वयं वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया और ‘दोगुना मुफ्त राशन’ का लाभ लेने पहुंचे लाभार्थियों को राशन वितरित कर उनका हाल जानने का प्रयास किया।

इस दौरान विधायक बोरा ने वहां जमा हुए लाभार्थियों को कोरोना के नए संकट ओमिक्रोन के विषय में भी जागरूक किया। साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना संबंधी सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील की।

इसी के साथ विधायक बोरा ने बताया कि जन-जन तक सरकार द्वारा जारी किए गए राशन को पहुंचाने का काम मुस्तैदी के साथ किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक लोगों को ‘दोगुना मुफ्त राशन’ का लाभ मिल सके। वहीं एहतियात के तौर पर कोटेदारों की दुकानों का निरीक्षण भी किया जा रहा है, ताकि वितरण कार्यक्रम में किसी तरह की गड़बड़ी न हो।