पांच में से चार राज्यों में भाजपा को मिली प्रचंड जीत, पंजाब में ‘आप’ ने मारी बाजी

नई दिल्ली। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे अब पूरी तरह से साफ हो चुके हैं। जिन्हें देखने के बात यह स्पष्ट पता चलता है कि पांच में से चार राज्यों (उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड) में भाजपा ने अपनी प्रचंड दावेदारी को पक्का कर दिया है। वहीं पंजाब में क्लीन स्वीप खेलते हुए आप ने कांग्रेस का सफाया कर दिया।
ऐसे में पाँचों राज्यों में करारी शिकस्त पाकर बिखरी कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि बहुत ज़ल्द कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाकर इन सभी हार के कारणों और पांचों राज्यों के चुनाव पर एक व्यापक अंतरमंथन कांग्रेस कार्यसमिती करेगी।
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6:30 बजे दिल्ली स्थित पार्टी दफ्तर पहुंचेंगे। यहां वो कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि आज शाम ही बीजेपी संसदीय दल की बैठक भी हो सकती है। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ भी शाम को 5 बजे लखनऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी की वापसी लगभग तय मानी जा रही है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी दोबारा वापसी करती हुई दिख रही है। 403 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी को 266 सीटों का बहुमत मिलता दिख रहा है, जो अब पूरी तरह से साफ भी है और निश्चित भी।
यूपी के अलावा उत्तराखंड में भी बीजेपी की वापसी के आसार हैं। 70 सीटों वाली उत्तराखंड विधानसभा में बीजेपी 48 सीटों पर आगे है। वहीं गोवा में भी बीजेपी 20 सीटों के साथ वापसी कर रही है।
इसके अलावा मणिपुर की स्थिति की बात करे तो भाजपा ने 30 सीटों के साथ यहां भी अपना भगवा परचम लहरा दिया है। बता दें, उत्तर प्रदेश में 37 साल बाद सरकार रिपीट होती दिख रही है। इससे पहले आखिरी बार 1985 में कांग्रेस ने सत्ता में दोबारा वापसी की थी। तब कांग्रेस को 425 में से 269 सीटें मिली थीं। उस समय यूपी विधानसभा में 425 सीटें हुआ करती थीं। उसके बाद अब जाकर फिर कोई सरकार रिपीट हो रही है। बीजेपी ने 2017 के चुनावों में भी 325 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी।