भाजपा प्रत्याशी नीरज बोरा ने किया मतदान, बोले- प्रचंड बहुमत से आ रही बीजेपी

लखनऊ। लखनऊ उत्तर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डा. नीरज बोरा ने अपना वोट डाल दिया है। उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ सोआ फातिमा पब्लिक गर्ल्स इण्टर कालेज, केशवनगर में सुबह 7 बजे वोटिंग की। लोकतंत्र के इस महापर्व पर उन्होंने कहा कि “पहले मतदान, फिर जलपान।”

इस दौरान नीरज बोरा ने कहा कि भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत रही है। उन्होंने कहा कि, मेरे द्वारा किए गए सभी प्रचारों के आधार पर, मैं कह सकता हूं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने ही वर्ष 2017 के रिकॉर्ड को तोड़कर फिर से सरकार बनाएंगे। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील भी की।