Trending
बिग बॉस सीजन 13 के विजेता Siddharth Shukla का हार्ट अटैक से हुआ निधन

आज सुबह कुछ चौंकाने वाली खबरों में एक- बिग बॉस 13 के विजेता Siddharth Shukla का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
40 वर्ष की उम्र में Siddharth Shukla का हुआ निधन। अभिनेता को कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वहां उनका इलाज चल रहा था। उन्हें भारी दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने कल शाम दवा ली थी।
Siddharth Shukla ने टीवी जगत में प्रवेश बाबुल का आँगन नामक धारावाहिक से की थी लेकिन वह सुर्खियों में बालिका वधु और बिग बॉस का हिस्सा होने के कारण आए। बिग बॉस के दो सीजन में दिखने के अलावा वो खतरों के खिलाडी और फियर फैक्टर में भी नज़र आए। धारावाहिक दिल से दिल तक में अपनी को-एक्टर रश्मि के साथ विवाद के कारण एक समय में Siddharth टीवी जगत में सुर्खियों का केंद्र भी रहे।