पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, कहा- यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लेन में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर

नई दिल्ली। बुधवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन में मारे गए मेडिकल छात्र नवीन की मृत्यु पर शोक प्रकट किया। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वतन वापस लाने का काम तेजी से किया जा रहा है। हम हर हाल में सभी भारतीय छात्रों को यूक्रेन से भारत लेकर आएंगे।

खबरों के मुताबिक़ पीएम मोदी ने यूपी की एक जनसभा में बोलते हुए कहा है कि हम हर हाल में यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों को निकालेंगे।

उन्होंने कहा, ऑपरेशन गंगा चल रहा है और अब तक एक हजार से ज्यादा भारतीयों को वापस देश लाया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन गंगा को गति देने के लिए हमने चार केंद्रीय मंत्रियों को वहां भेजा है। भारतीयों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए हम सारी व्यवस्थाएं कर रहे हैं।

बता दें, पीएम मोदी यूपी के सोनभद्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।

वहीं इससे पहले ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीयों को यूक्रेन से लाने के लिए एयरफोर्स के C-17 ग्लोबमास्टर को काम पर लगा दिया गया है।

बता दें, इस प्लेन को मुख्य रूप से सेना के लिए सामान लाने और ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। मगर, आपदा की स्थिति में इस विमानों को एक बार में अधिक लोगों को इधर से उधर ले जाने के लिए भी किया जाता है।

वजह यह है कि इस विमान में एक बार में करीब 500 से 700 लोगों को ले जाया जा सकता है। वहीं अभी तक इस काम में लगे एयर इंडिया के विमान में एक बार में केवल 250 लोगों को लाने की ही क्षमता है।

ऐसे में यह माना जा रहा है कि मुमकिन है, जल्द ही यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों को सुरक्षित वतन वापस लाया जा सकेंगा।     हालांकि, इन सब चीजों के बावजूद बीते दिन आई भारतीय छात्र की मौत की खबर के बाद से उन सभी भारतीय छात्रों के अभिवावकों की बेचैनी बढ़ गई है, जो अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं और वतन वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button