बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस हिरासत में 3 आरोपी

कर्नाटक में एक तरफ जहां हिजाब मामला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं, वहीं दूसरी तरफ शिवमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या मामले ने तूल पकड़ लिया है। लेकिन इस बीच पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां इस मामले में 3 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और पुछताछ कर रही है।
DIG ईस्टर्न रेंज ने बताया, बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के आरोप में पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है। अभी तक हुई जांच में सामने आया है कि ये हत्या पहले की दुश्मनी के कारण हुई थी। अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इससे पहले गृह मंत्री ने बताया था कि इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों की पहचान की है। जांच जारी है और आरोपियों को पकड़ने के लिए भी लगातार प्रयास किया जा रहा है। हर्ष की हत्या के बाद से पूरे इलाके में तनावपूर्ण स्थिति है। ऐसे में सभी लोगों को धैर्य से काम लेना होगा। फिलहाल भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
बता दें, रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे 26 वर्षीय हर्ष की कुछ लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। घायल स्थिति में हर्ष को अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद शिवमोगा में कई जगह स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई थी।