भाजपा के बागी नेता सुरेन्द्र सिंह VIP में हुए शामिल, आज करेंगे नामांकन

बलिया। कड़ी सुरक्षा के बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को पूरी हो चुकी है। बता दें कि पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोट डाले गए। इस बीच टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा के बागी ‘वीआईपी’ में शामिल हो गए हैं।
बैरिया से भाजपा के बागी विधायक सुरेन्द्र सिंह अब बिहार के मंत्री मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी) के नाव पर सवार हो गए हैं। भाजपा से टिकट कटने के बाद सुरेन्द्र सिंह वीआईपी उम्मीदवार के तौर पर आज नामांकन करेंगे।
विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि वीआईपी ने हमारी भावनाओं का ख्याल रखते हुए अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह नाव पर चुनाव लड़ने का आग्रह किया। हमने उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए उनके चुनाव चिन्ह नाव पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले विधायक सुरेन्द्र के भाजपा से बगावत कर चुनाव लड़ने से बैरिया का राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है।
रेवती नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन कनक पाण्डेय भी वीआईपी के नाव पर चढ़ गए हैं। उन्होंने भी विकास शील इंसान पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन करने की घोषणा की है। कनक पांडेय भी बांसडीह से भाजपा का टिकट मांग रहे थे।