जेल के आसपास बढ़ाई गई सुरक्षा, आज पैरोल पर निकलेंगे बाबा राम रहीम

साध्वी यौन शोषण के मामले में बीस साल की सजा काट रहे बाबा राम रहीम को 21 दिन की पैरोल (फरलो) छुट्टी दी गई है। बता दें कि इससे पहले छह बार बाबा राम रहीम पैरोल अर्जी खारिज हो चुकी थी।
पंजाब की 69 विधानसभा सीटों पर डेरा सच्चा सौदा का सीधा असर है। दो दिन पहले ही जेल मंत्री ने भी कहा था कि प्रत्येक कैदी को पैरोल का अधिकार है। बाबा राम रहीम की पैरोल मंजूरी को देखते हुए जेल के बाहर भी सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गए है।
माना जा रहा है कि दोपहर बाद ही बाबा जेल से निकलेंगे। उन्हें लेने के लिए सिरसा से वाहनों की काफिला निकल चुका है। जेल में इस वक्त कागजी कार्रवाई चल रही है। बाबा को पैरोल मिलने से अनुयायियों में खुशी की लहर है। बाबा की सुरक्षा के लिए रोहतक व सिरसा पुलिस प्रशासन को विशेष रूप से हिदायतें बरतने को कहा गया है।
CBI कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
बता दें कि गुरमीत राम रहीम को साध्वी दुष्कर्म मामले में पंचकूला की कोर्ट में बीते 25 अगस्त 2017 को पेश किया गया था। इस दौरान CBI की स्पेशल कोर्ट ने उसे दोषी करार देते हुए सुनारिया जेल में भेज दिया था। हालांकि बीते 27 अगस्त को इस मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में ही CBI की कोर्ट लगाई गई, जिसमें रामरहीम को 20 साल की सजा सुनाई गई। वहीं, पत्रकार मर्डर केस में भी राम रहीम को दोषी करार दिया गया था. इसी दिन से रामरहीम जेल में सजा काट रहा है।