तुष्टीकरण की राजनीति से ओत-प्रोत हैं विपक्षी पार्टियां, भाजपा ही एक मात्र विकल्प- नीरज बोरा

लखनऊ । यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर लखनऊ उत्तर के भाजपा प्रत्याशी डा. नीरज बोरा भाजपा की प्रचंड जीत का संकल्प पूरा करने के लिए इन दिनों अपने क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों से संवाद कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने अयोध्या दास खदरा में अपने कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ बैठक की। इस बैठक में चुनाव को लेकर लंबी चर्चा हुई।

इस दौरान नीरज बोरा ने कहा कि विपक्षी पार्टियां तुष्टीकरण की राजनीति से ओत-प्रोत हैं, ऐसे में भाजपा ही एक मात्र विकल्प है जो देश को विकास की ओर बढ़ाने का काम कर सकता है। वहीं इस कार्यक्रम के तहत उन्होंने लोगों को यह बताने का प्रयास किया कि बीते पांच सालों में योगी सरकार ने क्या-क्या बदलाव किए और कितने लोग इन बदलावों से लाभान्वित हुए।

इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि बहुत सालों से कुछ लोग भारत को लूटते चले आ रहे थे और देश की जड़ों को खोखला कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गांव और शहरों में शौचालय, रसोई गैस और गरीबों को आवास देने का काम किया है, जो पिछली सरकारों ने कभी नहीं सोचा। यह सब काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिहं द्वारा किया गया।

लखनऊ में सड़कों के निर्माण के बारे में उन्होंने कहा कि आज हमारा लखनऊ इतना सुंदर और स्वच्छ है कि यह सब स्वर्ग में बैठे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी देखकर कितना खुश होते होंगे।

वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए नीरज बोरा ने कहा कि विपक्षी पार्टियां तुष्टीकरण की पार्टी है। यह पार्टी दंगा कराती है और वोट बैंक की राजनीति करती है। इसके साथ ही उन्होंने एक बार दोबारा यूपी में भाजपा को लाने की विनती की। इस अवसर पर पार्षद कुमकुम राजपूत, आयोजक अंशुल गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष महेश गुप्ता, मंडल महामंत्री कोषाध्यक्ष विनय एवं भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।