वाहनों को बिना रोके, आगरा एक्सप्रेस-वे पर होंगे ऑटोमैटिक ई-चालान : NHAI

लखनऊ : अब से बिना वाहन रोके, होंगे आगरा एक्सप्रेस-वे पर ऑटोमैटिक चालान। इसका सीधा संचालन परिवहन विभाग की देख-रेख में किया जाएगा। पहले चालान कैमरे द्वारा किया जाता था, जोकि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (एनएचएआई) NHAI ने लगवाए थे, और फिर उसके उपरान्त चालान परिवहन विभाग में मैन्युअल भेजा जाता था, जिसके बाद ई-चालान होता था।
अब एनएचएआई NHAI ने एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर को नेशनल इनफार्मेशन सिस्टम के इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से संगठित कर दिया
है। इससे अब जो भी वाहन तेज रफ्तार से या फिर जो भी कानून के यातायात नियमों का उलंघन करेगा, उसका आसानी से चालान हो सकेगा। एकीकृत योजना के सफल परिक्षण के बाद एनएचएआई के परियोजना अधिकारी मुदित गर्ग ने परिवाहन आयुक्त को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने आटोमेटिक ई-चालान शुरू करने की बात कही है।
AUTHOR – VIPUL SINGH