यूपी : कुडंली में दिखा ‘विधायक योग’ तो मैदान में आया ज्योतिष, कहा- सभी दलों से त्राहिमाम कर रही जनता

लखनऊ। जहां एक और यूपी की सियासत पर सभी दलों में खलबली मची हुई है और सभी दल अपनी जीत पक्की करने के उद्देश्य से अपने सभी जिताऊ उम्मीदवारों को खंगाल कर अपनी सूची जारी कर रहे हैं। वहीं इस मामले में एक निर्दलीय उमीदवार ने पर्चा भरते हुए इन चुनावों को और भी रोचक बना दिया है। बता दें, मामला रोचक इसलिए क्योंकि इटावा जनपद की सदर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कराने वाला यह शख्स एक ज्योतिष है, जो खुद के राजयोग की घोषणा करने के साथ इस बात का दम भर रहा है कि मेरी कुंडली बताती हैं कि इन चुनावों में मैं ही विधायक बनूंगा।
खबरों के मुताबिक़ मनोज कुमार गुप्ता ने अपनी कुंडली का अध्ययन किया तो उन्होंने देखा कि उनकी कुंडली में विधायक बनने का योग है और इस राजयोग की पुष्टि के लिए उन्होंने निर्दलीय नामांकन कर दिया है।
ज्योतिषचार्य मनोज कुमार गुप्ता का कहना है कि जनता सभी दलों से परेशान है, नेताओं से परेशान है, त्राहिमाम कर रही है। इसलिए मैंने दल न चुनकर निर्दलीय नामांकन किया है और चुनाव लड़ने की ठानी है क्योंकि मेरी कुंडली में विधायक बनने का योग है और मैं इस बार विधायक बनूंगा।
निर्दलीय प्रत्याशी मनोज कुमार का परिधान भी विशेष रूप से अलग था। उन्होंने धोती और लाल रंग की जड़ी हुई शेरवानी, गले में मोतियों की माला पहनकर नामांकन दाखिल किया।
ज्योतिषाचार्य ने यह भी कहा कि विधायक बनने के बाद सदर विधानसभा में सबसे पहला काम भ्रष्टाचार को खत्म करना, स्वच्छता को बढ़ावा देना और शहर में जाम की समस्या को खत्म करवाना है।
अब ऐसे में चुनावों के परिणाम आने के बाद यह देखना बड़ा दिलचस्प रहेगा कि ज्योतिषाचार्य मनोज कुमार की भविष्यवाणी कितनी सफल रहती है।
हालांकि, भविष्यवाणी और कुंडली की बात करते हुए नामांकन दाखिल करने की वजह से फिलहाल के लिए तो ज्योतिष मनोज कुमार अभी के लिए सुर्ख़ियों में चर्चा का विषय बन गए हैं।