आज चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव की तारीखों का करेगा ऐलान

कोरोना के मामले के बीच आज निर्वाचन आयोजन विधानसभा चुनावों को लेकर तारीखों का ऐलान करने वाला है। खबर है कि शनिवार दोपहर करीब 3.30 बजे चुनाव आयोग 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा करेगा।
चुनाव के घोषणा के बाद जानकारी मिल पाएगी कि किस राज्य में कितने चरण में और कितने-कितने तारीखों को वोटिंग होनी है। इसके अलावा नामांकन, स्क्रूटनी, परिणाम आदि के तारीखों की भी जानकारी मिल जाएगी।
बता दें कि अगले कुछ दिनों में उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव होने हैं। उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं।
अयोध्या से चुनाव लड़ सकते हैं योगी
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि वे अयोध्या से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बयान देते हुए कहा कि आगामी यूपी विधानसभा चुनावों में वह मैदान में उतर कर चुनाव लड़ेंगे। हालांकि अपनी बातों में अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि यूपी के किस क्षेत्र से वह चुनावी रण संभालने वाले हैं।
सीएम योगी का यह फैसला बेहद अहम और लीक से हटकर इसलिए माना जा रहा है, क्योंकि उत्तर प्रदेश के पिछले तीन मुख्यमंत्रियों ने विधानसभा चुनाव लड़ा ही नहीं।
बता दें, 2007 में मायावती बिना चुनाव लड़े सीएम बनीं और बाद में विधान परिषद की सदस्य बनीं। इसी तरह 2012 में अखिलेश यादव ने भी बुआ को ही फॉलो किया।