लखनऊ: नगर विकास मंत्री ने 857 पार्कों का किया शिलान्यास, विधायक बोरा समेत कई नेता रहे मौजूद

लखनऊ । भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन ने 857 पार्कों में सिविल एवं उद्यानिक कार्यों का शिलान्यास किया।

इस मौके पर भाजपा विधायक डा. नीरज बोरा, महापौर संयुक्ता भाटिया, विधायक सुरेश तिवारी, युवा नेता नीरज सिंह समेत अन्य कई नेता मौजूद रहे।

इस दौरान आशुतोष टण्डन ने कहा कि वह विकास के लिए प्रेरणास्रोत माना जाते थे। जो भी विकास कार्य करना चाहता है उससे ऐसा ही लगता है कि वो अटल जी के करीब है क्योंकि अटल जी सभी को स्नेह देते थे।

उन्होंने कहा कि पार्कों के सौंदरियाकरण के बाद जो भी लखनऊ में प्रवेश करेगा वो कभी भी नबावों के शहर को भूल नहीं सकेगा। आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है।

खबरों के अनुसार लखनऊ के 857 पार्कों में 706 पार्क निगम के हैं जिनके सौंदरियाकरण में 34.57 करोड़ की लागत आएंगी तो वहीं एलडीए के 154 पार्कों का सुंदरीकरण 9.52 करोड़ रुपये खर्च किए जाएगें। इस कार्य के पूरा होने के बाद राजधानी लखनऊ चारों ओर से सुंदर दिखेगा। इसकी शुरूआत हो चुकी है।

खबरों के अनुसार अटलजी का पैतृक गांव बाह तहसील अंतर्गत बटेश्वर है। उनकी जयंती पर सीएम योगी लगभग 14 करोड़ रुपये की लागत से तीन योजनाओं का शिलान्यास कर सकते हैं। इनमें सांस्कृति भवन का निर्माण, पार्क और लाइब्रेरी शामिल है। इन तीनों योजनाओं को यमुना किनारे मूर्त रूप दिया जाएगा। इसके लिए बटेश्वर में साफ-सफाई के साथ ही अन्य विकास कार्य शुरू कर दिए हैं।