नीरज बोरा के समर्थन में निकली ‘महिला शौर्य यात्रा’, शामिल हुईं अपर्णा यादव

लखनऊ: लखनऊ उत्तर में भाजपा के समर्थन में शनिवार को समाजसेविका बिंदु बोरा की अगुवाई में ऐतिहासिक ‘महिला शौर्य यात्रा’ का आयोजन किया गया। इससे पूरा नगर भगवामय हो गया और जगह जगह पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया।
बता दें कि यह विशाल शौर्य यात्रा प्रीति नगर से प्रारंभ हुई और गौरभीट, मौर्य कॉंम्प्लेक्स, फैजुल्लागंज मेन रोड होते पुरनिया मुख्य चुनाव कार्यालय में समाप्त हुई।

शौर्य यात्रा का शुभारंभ भाजपा प्रत्याशी डा. नीरज बोरा की घर्मपत्नी और समाजसेविका बिंदु बोरा द्वारा निकाली गई। इस यात्रा में भाजपा नेता और मुलायम सिंह यादव की बहु अपर्णा यादव भी शामिल हुईं। साथ ही उन्होंने नीरज बोरा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की लोगों से अपील भी की। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं समेत स्थानीय लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।

बता दें, इस विशाल शौर्य यात्रा का स्थानीय लोग तथा समाजसेवियो द्वारा जगह-जगह पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।