अमृत महोत्सव: लखनऊ में लगे स्वदेशी मेले में बांस का स्पीकर बना आकर्षण का केंद्र

लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वदेशी जागरण मंच की ओर से लखनऊ में लगे स्वदेशी मेले में बांस से बना हुआ स्पीकर लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना।

स्वदेशी मेले में स्टाल संख्या 98 पर योगेश्वर डिवाइन हर्बल संस्थान की ओर से बांस से निर्मित वस्तुओं को खासा पसंद किया जा रहा है। बांस से बनी वस्तुओं के बीच स्पीकर खासा पसंद किया जा रहा है, जो बिना विद्युत के उपयोग किया जा सकता है।
बांस से बनी वस्तुओं की बिक्री कर रहे लोगों का कहना है कि बिना विद्युत के चलने वाले इस स्पीकर को बांस से बनाया गया है। स्पीकर की खासियत उसका सुंदर संगीत है। मोबाइल पर गीत-संगीत लगाकर उसे स्पीकर में रखने पर सुंदर संगीत सुनाई देता है।
उन्होंने बताया कि स्पीकर की कीमत 250 रुपये है और जो अलग-अलग तीन डिजाइन में उपलब्ध है। संस्थान की ओर से 7 दिनों तक यह स्टाल मेले में लगा रहेगा। वैसे लखनऊ में डाली बाग में नवीन खादी भवन पर इनका शोरूम उपलब्ध है।