आज से खुल गए प्रदेश के सभी स्कूल (School reopening), प्रोटोकॉल के पालन के कड़े निर्देश

School reopening : कक्षा एक से कक्षा पांचवी तक उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल में आज से खुलेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 31 अगस्त को हुई टीम-09 की बैठक में स्कूलों के खुलने की अनुमति दे दी है। बैठक में सीएम ने स्कूलों को कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखने के सख्त निर्देश दिए। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के साथ ही साथ उनकी सुरक्षा और सेहत पर भी पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें – प्रणब मुखर्जी की पुण्यतिथि: भारत के पूर्व राष्ट्रपति के बारे में कम ज्ञात तथ्य
स्कूल खुलने से बच्चों, अभिभावकों और स्कूलों पर अपने अपने हिस्से की ज़िम्मेदारियां आ गयी है। जहां एक तरफ स्कूलों को प्रतिदिन सैनिटाइज़ेशन और सोशल डिस्टन्सिंग पर ध्यान रखना होगा, तो वही बच्चों-अभिभावकों को भी सुरक्षा का ध्यान रखना होगा, स्कूल परिसर में बच्चों को हर समय मास्क लगाए रहना होगा।(School reopening)
कोविड के एक्टिव केस प्रदेश के 23 जनपदों में 0 हैं। इसी को बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री ने नियमों के पालन के लिए सख्ती बढ़ने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 19 केस सामने आए हैं। सोमवार-मंगलवार की छूट के बाद रात्रिकालीन कर्फ्यू में सख्ती बरतने के निर्देश हैं। कड़ी कार्यवाही से बचने के लिए रात्रि 10 बजे के बाद सभी दुकानों/बाज़ारों को बंद करना आव्यश्यक है।
AUTHOR- SHRADHA TIWARI