‘विश्वनाथ कॉरिडोर पर अखिलेश का दावा झूठा, योगी सरकार ने कराया फैक्ट चेक’

लखनऊ। एक ओर जहां काशी में पीएम मोदी ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ अपने ड्रीम प्रोजेक्ट रहे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को जनता को समर्पित किया। वहीं रविवार को भाजपा के इस अतुलनीय कार्य पर टिप्पणी करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा था कि विश्वनाथ कॉरिडोर को समाजवादी सरकार की कैबिनेट ने पास किया था। ऐसे में इस मामले की सत्यता जाहिर करने के लिए योगी सरकार ने एक फैक्ट चेक जारी कराया। इस फैक्ट चेक के माध्यम से योगी सरकार ने यह स्पष्ट किया कि सपा मुखिया द्वारा काशी कॉरिडोर पर किया जाने वाला दावा पूर्णतया झूठा है।
खबरों के मुताबिक़ यह बात इंफो उत्तर प्रदेश फैक्ट चेक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से साफ की गई है। इंफो उत्तर प्रदेश फैक्ट चेक के आधिकारिक ट्वीट में बताया गया है कि काशी विश्वनाथ धाम के विकास को लेकर 2012 से 2017 के दौरान कैबिनेट में कोई चर्चा नहीं की गई।
ऐसे में पूर्व की सपा सरकार के दौरान श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को लेकर प्रस्ताव पास होने का दावा पूर्णतः गलत है। कृपया भ्रामक सूचनाएं सोशल मीडिया पर प्रसारित करने से बचें। इस फैक्ट चेक में सपा के दावे को ‘फेक’ बताया गया है।
#InfoUPFactCheck: श्री काशी विश्वनाथ धाम के विकास को लेकर 2012 से 2017 के दौरान कैबिनेट में कोई चर्चा नहीं की गई।
— Info Uttar Pradesh Fact Check (@InfoUPFactCheck) December 12, 2021
पूर्व की सपा सरकार के दौरान श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को लेकर प्रस्ताव पास होने का दावा पूर्णतः गलत है।
कृपया भ्रामक सूचनाएं सोशल मीडिया पर प्रसारित करने से बचें। pic.twitter.com/frHaPWKZ3j
बता दें रविवार को समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल द्वारा एक ट्वीट किया गया था जिसमें अखिलेश यादव का बयान था, ”काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को समाजवादी सरकार की कैबिनेट ने पास किया था, हम उसके डॉक्यूमेंट देकर अपनी बात से सिद्ध करेंगे।”